पटना। जदयू में पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार के विरोध का झंडा थामे पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के खिलाफ पार्टी बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। बताया जाता है कि शुक्रवार को दिल्ली में हुई जदयू की हाई लेवल बैठक में इसपर गहन चर्चा हुई। इसके बाद पार्टी ने शरद को 19 अगस्त को हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपना पक्ष रखने के लिए शरद को तलब किया है। पार्टी ने राज्यसभा सांसद अली अनवर को भी जदयू संसदीय दल से निलंबित कर दिया है।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने बताया कि 19 अगस्त को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में हो रही है। इसमें शरद यादव को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया गया है। त्यागी ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए राज्यसभा सांसद अली अनवर को जदयू संसदीय दल से निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों की मानें तो जदयू में शरद यादव के पर कतरने की तैयारी पूरी हो चुकी है। पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल नेता पद से हटाकर आरसीपी सिंह को ला सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि, जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन टूटने के बाद से शरद यादव के सुर बागी हो गए हैं। शरद को पार्टी के गिनती के लोगों का साथ मिलता दिख रहा है। हालांकि, शरद ने कहा कि वे किसी कार्रवाई से नहीं डरते। उधर, नीतीश कुमार ने कहा है कि शरद अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं।