28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

​सीतापुर”आठ दिन पहले उदईपुर पश्चिमी से संदिग्ध परिस्थितियो में घर से गायब हुए युवक का शव गांव के ही पूरब में कुएं से बरामत !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख थाना क्षेत्र में उस समय सन सनी का माहौल हो गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक का शव गांव के ही पूरब में कुएं से बरामत हुआ जिसकी जानकारी कोतवाली मिश्रिख़ पुलिस को दी गयी ।

 

बीते 18 नवम्बर को गुलशन उर्फ सत्येंद्र तिवारी निवासी उदईपुर पश्चिमी के युवक की गुमसुदगी की रिपोर्ट कोतवाली मिश्रिख़ में दर्ज हुई थी जिस कारण से उदईपुर गांव के कुएं में युवक का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा कोतवाली मिश्रिख को दी गयी ।मौके पर पहुची पुलिस ने गुलशन उर्फ सत्येंद्र तिवारी के पिता अखिलेश तिवारी को शव मिलने को सूचना दी गयी ।मौके पर पहुचे पिता अखिलेश तिवारी व अन्य परिजनों  के द्वारा शव की पहचान गुलशन उर्फ़ सत्येन्द्र तिवारी के रूप में हुई ।फिलहाल पुलिस ने आनन फानन में शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।पिता अखिलेश तिवारी की तहरीर पर छः युवकों पर मु•अ•स•551/17 धारा 364,302,201,120बी आईपीसी के तहत शैलेन्द्र शुक्ला, राममोहन,कुलदीप,रावेश पाण्डेय, रामकृष्ण,रामबक्श सिंह पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ है ।
इस संबंध में सीओ मिश्रिख़ राधारमण से बात की गई तो बताया कि सत्येंद्र के पिता अखिलेश तिवारी की तहरीर पर गांव के चार युवक व दो अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें