सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय:NOI।
यूपी के सीतापुर हरगाँव थाना क्षेत्र के शारदा नहर में नमक की बोरी में बंद मिली बच्चियों की लाशें। हरगाँव थाना क्षेत्र में बहने वाली शारदा सहायक नहर में बन्द बोरियों में दो अलग-अलग जगहों से दो बच्चियों की लाशें मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बोरी जो थानाक्षेत्र के उमरिया गांव के पास नहर पुल के नीचे व दूसरी आधा कि.मी दूरी नहर के किनारे बच्चियो के मुख पे टेप लगी लाशे मिली .दोनों बोरियों में मिली लाशें दो बच्चियों की थी जिनकी उम्र लगभग10व12 वर्ष की है।सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में नहर से निकाल कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए लाशों को पीएम हेतु भेज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया अलग -अलग थानों में सुचना कर दी गई है जहां पे मिसिंग की सुचना होगी वहां से मालूम हो सके गा फिला हाल शिनाख्त नही हो पाई है .
बाइट-एसपी सीतापुर,आनंद कुलकर्णी