सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आयुस:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
कमलापुर । थान इलाके से निकली शारदा खीरी ब्रन्च नहर मे गुरूवार की देर शाम एक युवक का शव उतराता मिला ।क्षेत्र में हड़कंप मच गया शव की तत्काल जिसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाबजूद । देर रात तक मौके पर नही पहुची ।
थाना क्षेत्र के गाँव महोली के निकट से गुजरी शारदा खीरी ब्रंच नहर मे गुरूवार की देर शाम एक युवक का शव उतराता मिला जिसे देख कर उधर से गुजर रहे ग्रामीणो ने इसकी सुचना कमलापुर पुलिस को दि । सुचना मिलने के बाबजूद इलकाई पुलिस ने मौके पर जाना भी मुनासिब नही समझा।
पुलिश की इसतरह की कार्य सैली से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।