28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​सीतापुर” बेहटा ठण्ड लगने से कक्षा एक का छात्र हुआ बेहोश !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बेहटा के प्राथमिक विद्यालय में बच्चे को ठण्ड लगने से जिंदगी   बाल -बाल बची प्राथमिक  सीत कालीन चलते विद्यालयों को कुछ दिन के लिए बन्द कर देना चाहिए मगर सीतापुर ऐसा नही हुआ इसी के चलते आज   विद्यालय नया पर्वतपुर, बेहटा में आज सुबह लगभग 9.45 बजे कक्षा 1 का छात्र निशान्त वर्मा पुत्र श्री संदीप वर्मा ठण्ड से कांपते हुए लेट गया और हाथ पैर  में हल्की अकड़न होने लगी जिसे फौरन उठा कर हलकी सेंक और paracitamol की टेबलेट दी गयी,थोड़ी देर में उसे आराम मिल गया,प्राथमिक राहत देने के उपरांत उसे घर उसके परिजनों को दे दिया गया,अब वो स्वस्थ है, मगर थोड़ी सी चूक अगर हो जाती तो बच्चे की जान भी जा सकती थी ।समय रहते उसका इलाज़ हो गया  ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें