सीतापुर,अनूप पाण्डेय/सम्वाद दाता रोहित:NOI गोंदलामऊ संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुलसीपुर घाट से अवैध खनन करते हुए 2 ट्रैक्टर ट्राली सीज किये गए
अवैध बालू करते दो ट्रैक्टर ट्राली ( स्वराज 735 व महेन्द्रा 405 ) संदना पुलिस ने सीज किये जो की बिना नंबर के है । अवैध खनन की सुचना पर गए संदना थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी को देखते ही ट्रेक्टर चालक व मजदूर मौके से फरार हो गए ।संदना पुलिश ने ट्रेक्टरों को थाने में लाकर सुसंगत धाराओ में सीज करने की कार्यवाही की ।
इस सम्बन्ध में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी बात की तो उन्होने बताया की तुलसी पुर घाट के पास आज दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन करते हुए पकड़ी गयी है जिन्हें थाने लेकर सीज कर दिया गया
बताते चले की सीतापुर अवैध खनन लगा तार चलता रहा है इस के चलते कई बार खबरे भी चली मगर न खनन अधिकारी पे फर्क पड़ा ना तो पुलिस प्रशासन पे अब महसूस हो रहा है की कार्यवाही होगी