28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​होली के दिन दिखी रंगों की कमाल की खुमारी हिन्दू मुस्लिम सब एक ही रंग में नज़र आये….

लखनऊ,दीपक ठाकुर।उत्तर प्रदेश की संस्कृति की क्या बात की जाए ये समझ नहीं आता गंगा जमुनी की तहज़ीब की चादर ओढ़े ये ये उत्तर प्रदेश का राज्य एक ऐसा राज्य है जहाँ त्यौहार भले किसी भी समुदाय का हो पर उसका खुमार समूचे उत्तर प्रदेश में नज़र आता है।

ऐसा ही नज़ारा दिखा होली के पावन पर्व के दिन कहा जाता है कि इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी इस लिए ये रंगों का त्यौहार मनाया जाता है। इस कहावत के बिलकुल समरूप ही दृश्य यहाँ होली के मौके पर दिखाई भी देता है यहाँ के होली के दृश्यं ना सिर्फ आपको चकित करेंगे बल्कि हिन्दू मुस्लिम एकता की ऐसी मिसाल पेश करते नज़र आएंगे की आप भी कह उठेंगे कि वाकई उत्तर प्रदेश का भाईचारा विश्व के लिए एक मिसाल है।

होली के इस रंग बिरंगे त्यौहार पर सभी हिन्दू मुस्लिम भाई बहन एक दूसरे के गालों पर सुन्दर तरीके से रंग लगा कर एक दूसरे को बधाई देते नज़र आते है तो वहीँ रंगों के डर से छोटे बच्चे घरों में दुबके नज़र आते हैं पर उनमे भी होली का एक अलग सा क्रेज़ रहता है सभी बच्चे हाथों में पिचकारी ले कर अपने दरवाज़े पे खड़े रह कर उस राहगीर का इंतज़ार करते है जिसने ये अपने रंग में रंग कर ख़ुशी मना सके। ऐसे ही कई नज़ारे आपको उत्तर प्रदेश में कई त्योहारों पर दिखाई देंगे जहाँ भेदभाव ऐसे कहीं नज़र नहीं आता नज़र आता भी है तो बस एक ही बात और वो है लोगों का प्यार जो देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने वालों के मुह पर एक ज़ोरदार तमाचा साबित होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें