28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​BHU विवाद के लिए प्रशासन जिम्मेदार- कमीशनर रिपोर्ट

वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में छात्र-छात्राओं पर किए गए लाठीचार्ज के मामले की जांच रिपोर्ट वाराणसी के कमिश्नर ने चीफ सेक्रेटरी को सौंप दी है। कमिश्नर द्वारा चीफ सेक्रेटरी को सौंपी गई रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को जिम्मेदार बताया है।

जानकारी के अनुसार कमिश्नर की रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़ित छात्रा की शिकायत के साथ बीएचयू प्रशासन ने संवेदनशीलता नहीं बरती और न ही मामले को समय पर संभाला जा सका।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले में सीएम योगी से बात की थी। कहा जा रहा है कि कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी को छुट्टी पर भेजा जा सकता है।

बता दें कि बीएचयू मामले में शनिवार को हुए लाठीचार्ज की घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करने और जांच रिपोर्ट जल्द देने का आदेश दिया गया था।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने BHU की घटना पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करने और जांच रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें