28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​BJP नेता और अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, मैं भी खाता हूं बीफ

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी गौवंश की हत्या को लेकर ज्यादा ही सक्रिय दिख रही है। एक तरफ तो उनके कार्यकर्ता सड़कों पर बचाव के लिए उतार आए है वहीं दूसरी तरफ उनके अपने नेता और मंत्री कहते है कि हम बीफ खाते है और इसमें कुछ गलत नहीं है। एक राज्य के मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बयान दिया।

मामला अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का है उन्होंने कहना है कि वो मोदी सरकार द्वारा उठाए गए बूचड़खानों के लिए पशु बिक्री के कदम का समर्थन नहीं करते है। केंद्र सरकार द्वारा पशु बिक्री को लेकर जारी की गई अधिसूचना को लेकर उनका कहना है कि वो इसका समर्थन नहीं करते है और खासकर उन राज्यों के लिए जहां पर लोग नॉन वेज खाते हो।

मुख्यमंत्री का मानना है कि केंद्र को अपने इस अधिसूचना पर दौबारा से सोच विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं खुद बीफ खाता हूं और इसमें कुछ गलत नहीं है। उनका कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी इस मामले को लेकर सजग रहते है।

वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनका कहना है कि वो अलग-अलग राज्यों के सीएम से इस पर चर्चा करेंगे। सीएम ने कहा की पूरा नॉर्थ-ईस्ट ही आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां अधिकांश लोग नॉनवेजिटेरियन है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें