28 C
Lucknow
Friday, January 3, 2025

​BJP में दिखी बगावत: विधायक ने कहा- चोरी और सीनाजोरी करती हैं CM

नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी में बगाबत की आवाज उठ रही है। यहां के विधायक घनश्याम तिवारी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजस्थान नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं।

घनश्याम तिवारी ने पार्टी पर माफिया, चापलूसों का दरबार बन जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार जब तक सत्ता में रहेगी, उनकी जान को खतरा बना रहेगा। बगावती तेवर में उन्होंने कहा है कि पार्टी ने चोरी के मामले में कीर्तिमान हासिल किया है।

राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि राजस्थान में पार्टी समर्पण, निष्ठा और योग्यता को भूलकर चापलूसों का दरबार और माफियाओं का अड्डा बनती जा रही है।जो जनता और पार्टी दोनों के लिए अहितमय है।

उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अनुशासन समिति द्वारा जारी नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान के कार्यकर्ता इस भ्रष्ट और निकृष्ट नेतृत्व के सामने ना झुका है न झुकेगा, बल्कि एक नया इतिहास रचेगा।

उन्होंने कहा कि आपका नोटिस राजस्थान के हर उस निष्ठावान कार्यकर्ता को मिला है जिसका प्रदेश के भ्रष्ट और सामंतवादी नेतृत्व द्वारा दमन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं पार्टी के किसी कार्यक्रमों और बैठकों में नहीं जा रहा हूं, इसका एक मात्र कारण यह है कि मुझे वहां जान का खतरा है। अब तक राजस्थान में मुझ पर पांच बार हमला हो चुका है। इन हमलों से पहले वर्तमान बीजेपी सरकार ने मुझे और मेरे परिवार को दी गई सुरक्षा हटा दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें