नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में कानूनी किस तरह से अपने पैर पसरे हुए बैठे है इस बात का सबसे बड़ा सबुत है बस्ती में सात साल की बच्ची के साथ गैंगरेप होना और उसकी इलाज के दौरान मौत हो जाना हैं। लेकिन अब इन अपराध का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जानता ने सड़क पर आना शुरू कर दिया है। इस घिनौनी वारदात के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जनता ने सड़क पर जमकर बवाल करना शुरू कर दिया था ।
लोगों ने गोरखपुर लखनऊ के बीच एनएच 28 पर जमकर हंगामा किया। यहां तक की सड़क पर जमा कर प्रदर्शनकारियों ने योगी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लोगों ने इस नारे बाजी के दौरान मांग उठाई की जल्द से जल्द उस मासूम के हत्यारों को पकड़ा जाए।
दरअसल ये मामला पिछले महीने पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव का है जहां एक सात की मासूम का पहले अपहरण किया और उसके बाद आरोपियों ने उसे अपनी हवास का शिकार बनाया गया। जिसके बाद उसे खंडहर में फेंक दिया गया। जिसे बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बाकी के दो आरोपी अभी भी फरार है।
परिजनों और गांव वालों ने आरोपियों को बचाने का आरोप बीजेपी सांसद पर लगाया है। मौके पर पहुंची एसडीएम व सीओ सिटी सहित कईस्थानों की फोर्स ने गांव वालों को समझाया जिसके बाद यह हंगामा खत्म हुआ।