नई दिल्ली, एजेंसी। अलवर जिले में करीब 25 साल पहले एक नाबालिग के अपहरण के जुर्म में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने यह वारदात 27 साल की उम्र में की थी।
पुलिस अधीक्षक अलवर राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मेदाराम उर्फ उम्मेद पुत्र तुलसीराम यादव है। 52 वर्षीय मेदाराम हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव बहाला, थाना जाटुसाना का रहने वाला है। वर्ष 1992 में मेदाराम जब 27 साल का था। तब मेदाराम के खिलाफ एक नाबालिग के अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था।
वारदात के बाद आरोपी मेदाराम अपनी जमीन जायदाद बेचकर गुरु नानक कॉलोनी वार्ड नम्बर 8, गोविन्दगढ़ जिला फतेगढ़ पंजाब में रह रहा था। एसपी राहुल प्रकाश ने वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के सभी थानाधिकारियों को सख्त निर्देश देकर विशेष टीमों का गठन किया था। जिस पर थाना मांढ़ण की विशेष टीम ने सूचना मिलने पर आरोपी मेदाराम को गिरफ्तार कर लिया।