28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कांग्रेस की सरकार बनने पर आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों को मिलेगा 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्ता की वापसी करने में जुटी कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले कई वादे किए है। कांग्रेस महिलाओं को लुभाने में लगी हुई है। कांग्रेस की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पार्टी यूपी में सत्ता में आने पर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 10000 रुपये प्रति माह मानदेय देगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी आशा बहनों के मानदेय के हक और उनके सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है और सरकार बनने पर आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को 10,000 रु प्रतिमाह का मानदेय देगी।

प्रियंका ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपमान है। मेरी आशा बहनों ने कोरोना में व अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं दीं। मानदेय उनका हक है। उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य। आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं।

कांग्रेस ने इससे पहले विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का वादा, छात्राओं को स्मार्टफोन व इलेक्ट्रनिक स्कूटी, सालाना तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा, नए सरकारी पदों में आरक्षण प्राविधानों के अनुसार 40 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति, 1000 रुपये प्रति माह वृद्धा-विधवा पेंशन, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 10000 रुपये प्रति माह मानदेय, प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेश में 75 दक्षता विद्यालय जैसे लोक लुभावन वादे कर चुकी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें