सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकासखंड रेउसा क्षेत्र की ग्राम सभा बम्हनावा के कोटेदार संतोष रस्तोगी ने राधा देवी पत्नी हरिश्चंद्र को नही दिया 11 महीने से राशन ।पीड़िता ने क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी से भी की शिकायत विधायक के द्वारा पीड़िता के समर्थन मे एक लिखा गया पत्र विधायक के पत्र लिखने के बावजूद भी पीड़िता की नही हो रही कही सुनवाई।बिसवां SDM महोदय के द्वारा भी पीड़िता की नही ली जा रही है कोई सुधि पीड़िता राशन के अभाव में दर दर की ठोकरे खाने को है मजबूर विकास क्षेत्र रेउसा के ग्राम बम्हनावा का मामला