नई दिल्ली , एजेंसी। अगर आप इस सोच में हैं कि 12वीं के बाद क्या करें। करियर के लिए क्या सही रहेगा। तो यह खबर आपको करियर में मदद कर सकती है।12वीं के बाद फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर में करियर बनाने का मौका है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री में नए सत्र के दाखिलों का आगाज हो गया है। प्रदेशभर के डाकघरों से इसके आवेदन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।
विवि के कुलसचिव डा. मंगल सिंह मंद्रवाल के मुताबिक सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा नौ जुलाई 2017 को होगी। परीक्षा के लिए नौ जून 2017 तक आवेदन किया जा सकता है। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 17 जून 2017 तक आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी कोर्स व एडमिशन की पूरी जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यहां डाकघरों में आवेदन पत्र उपलब्ध
पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, हरिद्वार, नई टिहरी, उत्तरकाशी, बड़कोट, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, देहरादून और ऋषिकेश।
इन कोर्स में मौका
कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर, भरसार : बीएससी हॉर्टिकल्चर ऑनर्स, एमएससी हॉर्टिकल्चर(फ्रूट साइंस, वेजिटेबल साइंस, फ्लोरिकल्चर एंड लैंडस्कैप आर्किटेक्चर, प्लांटेशन क्रॉप्स, स्पाइस, मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स)। एमएससी एग्रीकल्चर(एंटोमोलॉजी, प्लांट पैथोलॉजी), एमएससी फूड टेक्नोलॉजी।
कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, रानीचौरी : बीएससी फॉरेस्ट्री ऑनर्स, बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स, एमएससी एग्रीकल्चर सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एमएससी फॉरेस्ट्री सिल्वीकल्चर, ट्री इंप्रूवमेंट, फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स या एग्रो फॉरेस्ट्री।
यह है वेबसाइट : www.uuhf.ac.in