28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

12 जून की टॉप 5 सरकारी नौकरियां, कर्नाटक राज्य पुलिस एवं अन्य विभागों में निकले 554 पद


नई दिल्ली, एजेंसी । आज हम अपने रीडर्स के लिए 1जागरण जोश की ओर से लेकर आये हैं 12 जून, 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियां. यह हम सब अच्छी तरह जानते हैं कि हमारे देश में आज भी सरकारी नौकरी पाने का क्रेज़ सबसे अधिक है और भारत के यंग एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं. यह भी सत्य है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा और कभी- कभी परीक्षा देने के अवसर भी सीमित होते हैं.
सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आज के दिन  अर्थात 12 जून 2017 की टॉप 5 सरकारी नौकरियों पर एक नजर डाल सकते हैं. आज की टॉप 5 सरकारी नौकरियों की यह सूची सरकारी नौकरी हेतु आवेदन करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को पर्याप्त समय बर्बाद किए बिना कुछ प्रमुख नौकरियों के लिए आवेदन करने में मदद करेगी.

आज प्रकाशित सरकारी नौकरियों में सबसे प्रमुख इस प्रकार हैं –

कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) में सब इंस्पेक्टर (सिविल/ इंटेलिजेंस) के 227 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 28 जून तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. JSLPS ने भी AACO, AO सहित कुल 168 पदों के लिए 24 जून तक आवेदन मांगे हैं. UPSC ने इंडियन इनफार्मेशन सर्विस के तहत सीनियर ग्रेड के 72 पदों के लिये योग्य उम्मीदवारों के लिए वेकेंसी निकली है. दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में निकले हैं सहयक प्रोफेसर के 49 पद और दिल्ली विश्वविद्यालय के ही PGDAV कॉलेज में भी आप सहायक प्रोफेसर के कुल 38 पदों के लिए समय रहते अपने आवेदन भेज सकते हैं.

सभी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करना चाहिए ताकि अंतिम दिन के तनाव से बच सकें. इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक देख कर उक्त नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें