28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

देश में एक दिन में दर्ज किए गए कोविड-19 के 12 हजार नए केस, 470 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों की अपेक्षा आज कोरोना वायरस के नए केसों में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,919 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 11,242 लोगों की रिकवरी है और 470 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं। जिनमें केरल के अकेले 6,849 नए मामले और 61 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 1,28,762 हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,38,85,132 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। भारत में रिकवरी दर 98.28 प्रतिशत है। वहीं कोरोना संक्रमण के अब भी 1,28,762 मामले सक्रिय है।

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में अब तक 1,14,46,32,851 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 12,32,505 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 62,82,48,841 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें