लखनऊ:-स्वतंत्रा दिवस 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में सभी जनपदों में चाइना के उत्पादों की होली जलाई सोशल डिस्टेंसिंग सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में हजरतगंज परी क्षेत्र के नोवेल्टी चौराहे पर चीनी उत्पादों को जलाया गया।
व्यापारीयो को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा कि अब समय आ गया है हम “स्वतंत्रता दिवस” के अवसर पर सभी देशवासी संकल्प लें कि हमें चीनी उत्पादों से आजादी चाहिए और उसके लिए प्रत्येक भारतवासी को प्रयास करना पड़ेगा सिर्फ व्यापार मंडल के कहने से कार्य नहीं बनेगा हर हिंदुस्तानी को इस में अपना योगदान देना पड़ेगा इसलिए यह 15 अगस्त दो चीजों से आजादी के लिए संकल्प लेने का अवसर है पहला चाइना के बने उत्पादों से और दूसरा कोरोना की महामारी से ।
उन्होंने कहा चाइना के खिलाफ अभियान प्रत्येक दिन किया जाएगा इससे समाज के सभी वर्गों का साथ आना जरूरी है उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में 18 और 19 अगस्त को चीनी उत्पादों पर चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग के साथ जिला अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजे जाएंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाकर हाथों में तख्तियां लेकर व्यापारी दारुल सफा से नावेल्टी चौराहे पहुंचे जहां पर चाइना के विभिन्न उत्पादों को जलाकर संकल्प लिया गया कि चाइना की उत्पादन अपने अपने घरों में इस्तेमाल नहीं करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया की लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारियों मे संगठन के महामंत्री सुरेश छाबलानी, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग, महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या, रितेश गुप्ता, अश्वन वर्मा, अनुज गौतम, विजय अग्रहरि, अतुल साहू, आसिफ हसन, अर्चना मिश्रा सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
महामंत्री