नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले उतार चढ़ाव लगातार जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,862 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,391 लोग डिस्चार्ज हुए और 379 लोगों की मृत्यु दर्ज़ हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में आए कोरोना वायरस के नए मामलों के3 साथ ही कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,40,37,592 पहुंच गई है। देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,33,82,100 कोरोना संक्रमण व्यक्ति इलाज के उपरांत डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके है। वहीं कोरोना वायरस के 2,03,678 मामले अभी भी सक्रिय है। देश में अब तक COVID-19 से 4,51,814 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 30,26,483 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई। अब तक देश में 97,14,38,553 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में गुरुवार को 11,80,148 सैम्पल्स टेस्ट किया गए। अब तक कोविड के लिए कुल 58,88,44,673 सैम्पल्स की जांच की जा चुकी है।