लखनऊ। सोमवार 15 मई से उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र शुरू होना हैं, जिसके तहत राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुँच चुके हैं। साथ ही यूपी विधानसभा स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित भी सदन पहुँच चुके हैं।
राज्यपाल राम नाईक पर फेंके गए कागज के गोले
रविवार को विधानसभा स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित ने सभी दलों से शान्ति से सदन चलने की अपील की थी। लेकिन सदन के पहले दिन सदन में राज्यपाल राम नाईक से विपक्ष ने बुरा बर्ताव किया। राज्यपाल राम नाईक सदन की कार्यवाही से पहले सभी को संबोधित कर रहे थे। जिसके बाद सदन में मौजूद विपक्ष ने राज्यपाल राम नाईक पर कागज के गोले फेंके।