इरफान शाहिद:NOI-
देश मे 17 मई तक लाकडाउन घोषित है इस बीच सरकार ने लोगो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ रियायत भी दी है लेकिन लाकडाउन में शराब की बिक्री ने लोगो मे भय की स्थिति बना दी है ऐसा इसलिए हुआ कि लाकडाउन में मिली छूट के बाद कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है हम अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ भी कोरोना पीड़ितों की संख्या 3 हज़ार के पार हो गई है।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों,कारखानों को कुछ हिदायत के साथ खोलने की रजामंदी भी दे रखी है जिस कारण लाकडाउन का उस सख्ती से पालन नही किया जा पा रहा जिस तरह होना चाहिए था।यही वजह रही कि लाकडाउन में मिली छूट के बाद बीमारों की संख्या में वृद्धि होने लगी अब वो तारीख़ भी नज़दीक आ रही है जब तीसरे चरण का लाकडाउन समाप्त होने वाला है पर सवाल अभी भी यही है कि क्या लाकडाउन का चौथा चरण चालू होने वाला है।
मौजूदा हालातों की विवेचना की जाए तो आसार तो यही नज़र आ रहे हैं कि अभी देशवासियों को लाकडाउन में ही रहना पड़ेगा अबकी उम्मीद है कि 30 मई तक की अवधि लाकडाउन के लिए घोषित कर दी जाएगी।उत्तर प्रदेश के मुखिया पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वो 30 मई तक यूपी में लाकडाउन लगाये जाने के पक्षधर हैं
लेकिन उन्हें इसको लेकर अपनी मौजूदा रणनीति पर भी विचार करना होगा तभी कोरोना वायरस पर अंकुश लग सकता है।यूपी सरकार को ये देखना होगा कि वाकई ज़रूरत मन्दो को इससे कोई दिक्कत ना पेश आये और फालतू काम फिलहाल बन्द ही रहें।