नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 18 तारीख को गुजरात में सरप्राइज मिल सकता है। दिल्ली में ‘कांग्रेस महिला संवाद’ कार्यक्रम में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पूरी ताकत से और एकजुट होकर लड़ी है, जिसका नतीजा 18 तारीख को देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि 18 दिसंबर को गुजरात के साथ-साथ हिमाचल विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती होगी।
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में यह दावा किया कि इस बार 22 साल बाद कांग्रेस गुजरात की सत्ता में वापसी कर सकती है। गांधी ने कहा, ‘गुजरात की कांग्रेस यूनिट ने पिछले 3-4 महीनों में स्पष्ट संदेश दिया है कि कांग्रेस जहां भी लड़ेगी…पार्टी अपनी पूरी ताकत से मिलकर एक साथ आइडियॉलजी के आधार पर और राज्य को एक विजन देकर लड़ेगी और मैं कांग्रेस की गुजरात यूनिट को बधाई देना चाहता हूं कि मुश्किल परिस्थितियों में कांग्रेस पार्टी एक होकर लड़ी है…और उसका नतीजा आपको 18 तारीख को दिख जाएगा…और मैं यह भी कहना चाहता हूं कि गुजरात में शायद आपको सरप्राइज मिल जाए।’
गुजरात कांग्रेस यूनिट की तारीफ करते हुए गांधी ने कहा कि अब आगे जहां भी चुनाव होंगे, पार्टी गुजरात की तरह ही लड़ेगी। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने देखा कि 3-4 महीनों में गुजरात की जनता और कांग्रेस की यूनिट के बीच जो बातचीत हुई, जो चर्चा हुई…वह बेहद सशक्त थी…और मैं चाहता हूं कि हर प्रदेश में कांग्रेस इसी तरह कार्य करे…।’
RSS और बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि उनकी विचारधार ही ऐसी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में बड़ा अंतर है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आप गांधीजी की कोई भी फोटो देखिए, उसमें आपको गांधीजी के पास 3-4 महिलाएं जरूर दिखाई देंगी…लेकिन आरएसएस में कोई महिला घुस ही नहीं सकती…ये उनकी आइडियॉलजी है।’
‘महिला आरक्षण लागू करने के लिए सरकार को करेंगे मजबूर’
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि महिला आरक्षण लागू होकर रहेगा। उन्होंने कहा, ‘जैसे हमने जीएसटी यानी गब्बर सिंह टैक्स को बदलने के लिए दबाव डाला वैसे ही हम उससे भी ज्यादा दबाव डालकर सरकार से कहेंगे कि आपको महिला आरक्षण लागू करना ही होगा…कांग्रेस आपको कोई दूसरा चॉइस नहीं देगी।’
‘कांग्रेस में हर स्तर पर मिलेगा महिलाओं को वाजिब प्रतिनिधित्व’
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस में महिलाओं को वाजिब प्रतिनिधित्व मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बतौर अध्यक्ष उनका यह पहला कार्यक्रम है और महिला कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में संदेश छिपा है कि कांग्रेस में सबसे बड़ा बदलाव महिलाओं के लिए है। गांधी ने कहा, ‘यहां एक मेसेज देने आया हूं…बतौर अध्यक्ष यह मेरा पहला कार्यक्रम है…मैं हिंदुस्तान की महिलाओं और कांग्रेस की महिलाओं को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि कांग्रेस में सबसे बड़ा बदलाव महिलाओं के लिए है।’ राहुल के ऐसा कहते ही कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। गांधी ने कहा, ‘हर लेवल पर हमें महिलाओं को तैयार करना है, चुनाव लड़वाना है और हर लेवल पर महिलाओं को प्रतिनिधित्व देना है।’ इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की जमकर तारीफ की।