नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर से कम होने लगे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,346 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 29,639 लोगों की रिकवरी हुई है और 263 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं देश में आए कुल नए मामलों में से किेरल के 8,850 मामले और 149 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आए कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर कुल 3,38,53,048 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,31,50,886 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना वायरस के अभी भी 2,52,902 मामले सक्रिय है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 4,49,260 पहुंचगई है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में अब तक कुल 91,54,65,826 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सिन दी जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में सोमवार को भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,41,642 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 57,53,94,042 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।