28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

2 दिन बाद भी नहीं लिखी एफआईआर, महिला के कपड़े फाड़ पीटते हुए घुमाने का मामला

न्याय की टूटती आस:- अपने इकलौते बेटे के साथ पीड़िता।

पहले अभियुक्तों ने गांव में टहलाया, अब पुलिस टहला रही, तहरीर लेकर टरकाया


पत्रकार के पिता पर हमले का केस, पीड़िता का बेटा है गवाह


नानपारा, बहराइच। पत्रकार प्रियांशू के पिता पर प्राणघातक हमले के अभियुक्तों का जलवा कायम है। तीनों ने केस के मुख्य गवाह राजू की मां की पिटाई करने के बाद कपड़े फाड़कर गांव में घुमाया था।

वारदात को दो दिन हो चुके हैं लेकिन तहरीर लेने के बाद से नानपारा कोतवाली ने चूं तक नहीं किया है। न एफआईआर दर्ज की और न घटनास्थल पर तहकीकात ही करने गई।

पढ़ें यह खबर ?:- पत्रकार के पिता पर हमले का केस, अभियुक्तों ने कपड़े फाड़ गवाह की मां को गांव में घुमाया

पीड़िता दो बार थाने आकर मायूस होकर लौट चुकी है। घटना भवनियापुर रामगढ़ी, कोतवाली क्षेत्र नानपारा जिला बहराइच, उत्तर प्रदेश की है।

अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस के दावे का क्या?

यह वही उत्तर प्रदेश है जिसके ताकतवर मुख्यमंत्री ने कभी अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस का दावा किया था। अब उन्हीं की पुलिस अपने ही मुख्यमंत्री के दावों की हवा निकाल रही है।

दिल्ली में मीडियाकर्मी के पिता पर पिछले माह 13 जून को चार लोगों ने मिलकर अटैक किया था। इनके खिलाफ 452 का मुकदमा दर्ज है। इस केस के मुख्य गवाह राजू के परिवार पर इसी शुक्रवार को अभियुक्त राकेश, मुकेश और इनके पिता नन्हू उर्फ हरिराम ने हमला बोल दिया। आरोपी राजू की गवाही से नाराज हैं।

गांव में डंके की चोट पर गुंडई!

हमले का मुख्य आरोपी राकेश।

राजू का कहना है कि राकेश ने उनकी मां के कपड़े फाड़े और घर से खींच ले गया। बाल पकड़कर पीटते हुए गांव में टहलाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की पुष्टि की है।

पढ़ें यह खबर ?:- नानपारा: मीडियाकर्मी के माता-पिता पर घर में घुसकर जानलेवा हमला

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मुख्य हमलावर राकेश का पुलिसवालों के साथ उठना बैठना है। वह मटेरा थाने में बावर्ची रह चुका है। गांव में डंके की चोट पर गुंडई करता है।


Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें