28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

20 म‌िनट तक चली श‌िवपाल- अखिलेश किक मुलाक़ात


लखनऊ- NOI । समाजवादी पर‌िवार में व‌िवाद न‌िपटाने के ल‌िए हो रही तरह-तरह की कवायद के बीच श‌िवपाल यादव मुख्यमंत्री अख‌िलेश यादव से म‌िलने उनके सरकारी आ‍वास पहुंचे। हालांक‌ि मुलाकात ज्यादा लंबी नहीं चली, श‌िवपाल उनसे म‌िलकर 20 म‌िनट में ही न‌िकल गए। दूसरी ओर अमर स‌िंह ने भी मुलायम स‌िंह से मुलाकात की। बता दें क‌ि गुरुवार को विधायकों से बातचीत में सीएम ने कहा, मैं चाहता था कि मिलकर चुनाव लड़ें। हमने कहा था, तीन महीने हमें फैसले करने दो। हम चुनाव जिताकर दे देंगे। फिर चाहे सारे पद ले लेना, हम खुद हट जाएंगे।

झगड़े के बीच गुरुवार देर शाम सपा के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए। दिल्ली, लखनऊ, इटावा में कई बैंकों की शाखाओं में सपा के लगभग 500 करोड़ रुपये जमा हैं। इन बैंकों से फिलहाल कोई लेन-दने नहीं हो सकेगा।

सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव धड़े के एक बड़े नेता के पत्र के बाद बैंकों ने यह कार्रवाई की। इसे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें