नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 24,354 नए मामले आए हैं। इस दौरान 234 लोगों की मौत हुई। देश में आए कोविड के कुल नए मामलों में से केरल के अकेले 13,834 मामले शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,37,91,061 पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमण के 2,73,889 मामले अभी भी एक्टिव है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं अब तक कोविड-19 से 4,48,573 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 14,29,258 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 57,19,94,990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।