नई दिल्ली, एजेंसी। नोकिया एक बार फिर से अपने सदाबहार फोन नोकिया 3310 के नए अवतार को तैयार है। खबर है कि नोकिया 3310 28 अप्रैल से पूरी दुनिया के मोबाइल बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। फोन की लिस्टिंग भी एक वेबसाइट पर हो गई है। nokiapoweruser.com पर नोकिया 3310 की लिस्टिंग हुई है और कहा गया है कि 28 अप्रैल से जर्मनी और ऑस्ट्रिया में फोन की प्री-बुकिंग शुरू होगी। हालांकि 3310 की भारत में लॉन्चिंग जून के अंत में होगी।
3 जी नहीं, 2 जी सपोर्ट होगा नोकिया 3310
nokiapoweruser.com पर हुई लिस्टिंग से इस बात का भी खुलासा हु्आ है कि नोकिया 3310 3जी को नहीं, बल्कि 2जी को सपोर्ट करेगा। इस वेबसाइट से एचएमडी ग्लोबल ने इस बात की पुष्टि भी की है। बता दें कि नोकिया के फोन बनाने और बेचने का लाइसेंस एचएमडी ग्लोबल के पास है। वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक नोकिया 3310 की कीमत 4,000 रुपये हो सकती है।