लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा अब कम हो गया है। लेकिन अभी टला नहीं है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3 नए मामले आए हैं। इस दौरान 23 कोरोना रोगियों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आज किसी की भी प्रदेश में कोविड संक्रमण से मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण का रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है। मार्च 2020 के बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 100 से भी कम रह गई है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 85 है। प्रदेश में 44 ज़िले ऐसे हैं, जहां कोविड संक्रमण का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 8,21,45,330 सैंपल की जांच की जा चुकी है।प्रदेश में गुरुवार को कोविड वैक्सीन की 10,71,752 डोज़ दी गई। अब तक कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ 9,48,61,551 लोगों को लगाई गई है। 2,83,86,542 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। गुरुवार तक प्रदेश में 12,32,48,093 डोज़ लगाई गई।