नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 30,773 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 309 लोगों की मौत हो गई है और 38,945 लोगों को उपचार के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,34,48,163 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,26,71,167 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.68 फीसदी हो गई है।
भारत में कोविड-19 के 3,32,158 मामले अभी भी सक्रिय है। वहीं कोरोना संक्रमण से मारने वालों की संख्या अब 4,44,838 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.99 प्रतिशत हैं। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.97 प्रतिशत है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 80,43,72,331 पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 15,59,895 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।