लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी डेंगू संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। मेरठ शहर में मंगलवार को रिकॉर्ड 33 नए मरीज मिले। इसके साथ ही अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 407 पहुंच गई है। जिले में डेंगू के अभी भी 158 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 70 अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी 88 मरीज घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं। वहीं डेंगू के 249 मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को डेंगू के 28 नए मरीज मिले थे।
मेरठ में नए मरीज जानी, खरखौदा, माछरा, मवाना, रोहटा, कंकरखेड़ा, मलियाना और साबुन गोदाम के रहने वाले हैं। दूसरी तरफ, मलेरिया विभाग की टीम द्वारा घर-घर किए जा रहे सर्वे अभियान में फाजिलपुर में आदर्श इंटर कॉलेज के अंदर छह जल पात्रों समेत 12 स्थानों पर लार्वा मिला है। इनके अलावा कसेरू बक्सर, कंकरखेड़ा और साबुन गोदाम में लार्वा मिला है।
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में डेंगू के 33 नए मामले सामने आए हैं। 249 मरीज़ रिकवर हो चुके हैं। सक्रिय मामले 158 हैं जिसमें 70 मरीज़ अस्पताल में हैं और 88 मरीज़ घरों के अंदर इलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मवाना, रोहटा और सरुरपुर के कई गांवों में चिकित्सा कैम्प लगाया गया। इसमें बुखार के कई रोगी मिले। जिनकी जांच कराई जा रही है। कहा कि बुखार, तेज दर्द, आँख में दर्द और उल्टी होने की दशा में मरीज तुरंत डेंगू की जांच कराए।