इलाहाबाद। सुश्री मायावती नाम है इनका। उम्र 25 साल है, पर क्षेत्र में लोकप्रियता है। यही वजह है कि चौधरी अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल ने मायावती को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर अभी बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी का कब्जा है, पर सूत्रों के मुताबिक इस बार मायावती इस सीट को लेकर पिछली बार की तरह आश्वस्त नहीं हैं। सुश्री मायावती बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी को इस सीट से कड़ी चुनौती देने जा रही हैं। इलाहाबाद की रिजर्व सीट कोरांव में वे बीएसपी के मौजूदा विधायक के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रही है।
इनका नाम भी मायावती है। ये दलित की बेटी हैं। इन्हें भी लोग बहनजी कहकर बुलाते हैं। इन्होंने शादी नहीं की है और अपने नाम के साथ सुश्री लगाना पसंद करती है।
मायावती ने पहले भी दूसरे चुनाव तो लड़े हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में वे पहली बार किस्मत आजमाने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने इलाहाबाद की एक रिजर्व सीट को चुना है। सुश्री मायावती का कहना है कि बीएसपी विधायक ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए सही ढंग से काम नहीं किया है।
कुमारी मायावती इलाहाबाद के यमुनापार इलाके की कोरांव सीट से बीएसपी के मौजूदा विधायक राजबली जैसल के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। चार फरवरी को मायावती नामांकन करेंगी। सुश्री मायावती ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है।