28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

7 अप्रैल से 12 मई तक पड़ेंगे वोट, 16 मई को मिलेगी नई सरकार

vssampath-s_325_030514102135लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश भर में 9 चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. 16 मई को वोटों की गिनती के बाद अगली लोकसभा की स्थिति साफ हो जाएगी. लोकसभा के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बुधवार को नई दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

9 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
पहला चरण: 7 अप्रैल (दो राज्य की छह सीटें)
दूसरा चरण:  9 अप्रैल (पांच राज्य की सात सीटें)
तीसरा चरण: 10 अप्रैल (14 राज्य की 92 सीटें)
चौथा चरण: 12 अप्रैल (तीन राज्य की पांच सीटें)
पांचवा चरण: 17 अप्रैल
छठा चरण: 24 अप्रैल (12 राज्य)
सातवां चरण: 30 अप्रैल (नौ राज्य की 89 सीटें)
आठवां चरण: 7 मई
नौवां चरण: 12 मई (तीन राज्य की 41 सीटें)

 

जानिए आपके लोकसभा क्षेत्र में कब पड़ेंगे वोट

 

मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत और दो अन्य चुनाव आयुक्त एच एस ब्रहमा और एसएनए जैदी ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया. तारीखों के ऐलान के साथ ही आने वाले 72 दिनों के लिए देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, यानी सरकार अब कोई नया बिल पेश नहीं कर पाएगी. हालांकि चुनाव आयोग पहले ही साफ कर चुका है कि जनलोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया को आचार संहिता से बाहर रखा जाएगा, क्योंकि बिल को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. ज्‍यादा गर्मी पड़ने की आशंका और परीक्षा के समय को देखते हुए चुनाव का समय तय किया गया है.

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें