नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,495 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 6,960 लोगों की रिकवरी हुईं है और 434 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,42,08,926 लोगों ने रिकवरी हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के अभी भी 78,291 मामले एक्टिव है। रिकवरी रेट अभी 98.50 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,78,759 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 70 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। अब तक
तक 1,39,69,76,774 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन दी गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 12,05,775 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 66,86,43,929 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें कि देश में ओमिक्रोन से अब तक कुल 236 लोग संक्रमित हो चुके है । कुल संक्रमित लोगों में से 108 की रिकवरी भी हो चुकी है।