28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

यूपी में एक दिन में कोविड के मिले 8 नए मरीज, 23 लोग डिस्चार्ज

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए है। इस दौरान कोविड-19 के 23 मरीजों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। सूबे में अभी भी 159 कोरोना के मामले एक्टिव है। सीएम योगी ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक के दौरान यह जानकारी दी।

प्रदेश के 33 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी एक्टिव केस नहीं है। जबकि 20 जिलों में एक-एक एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई 2,00,294 सैम्पल की टेस्टिंग में 68 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। सात जिलों में मात्र 8 नए संक्रमित मरीज पाए गए। अब तक राज्य में 16,86,749 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 7,83,43,284 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं। जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम और रिकवरी दर 98.8 फीसदी है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें