लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,334 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 335 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं और 4 कोरोना रोगियों की मौत हो गई हैं। इसमें मेरठ, प्रयागराज, बुलंदशहर और सोनभद्र में 1-1 मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश अपर स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 33,946 है। जिसमें से 33,563 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं मरीज अस्पतालों में भर्ती है। प्रदेश में अब तक 16,88,983 कोरोना मरीज अब तक रिकवर हो चुके है। वहीं राज्य में अब तक 22,932 लोगों की कोविड-19 के वजह से मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रदेश में 2,01,465 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 9,38,53,350 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1114 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं राजधानी में इस दौरान 45 लोग डिस्चार्ज हुए है। लखनऊ में सक्रिय मामलों में संख्या 4,702 हो गई है। वहीं अब तक 2,36,475 डिस्चार्ज हो चुके है। लखनऊ में आए नए मामलों मेें अलीगंज के 237, चिनहट के 214, सरोजनीनगर के 127 और आलमबाग के 125 मामले शामिल है। इसके अलावा गाजियाबाद में 1,385, गौतमबुद्ध नगर में 1,223 और मेरठ में 1,071 मामले आए हैं।