नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 861 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 929 लोग ठीक हुए है और 6 लोगों की मृत्यु हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से संक्रमित कुल मामलों में से अब तक 4,25,03,383 लोगों को अब तक इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं सक्रिय मामलों का आंकड़ा 11,058 है। मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है। जबकि भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है। अब तक कोरोना संक्रमण से 5,21,691 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 2,71,211 सैंपल टेस्ट किये गए। अब तक कुल 69,41,18,951 कोरोना से लिये सैंपल टेस्ट किये जा चुके है। वहीं देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,85,74,18,827 करोड़ पहुंच गया हैं।