नसीम अहमद:NOI!
क्षेत्र की सभी मस्जिदों मे अलविदा की नमाज शान्ति पूर्वक सम्पन्न
नानपारा- बहराइच – रमजान माह का आखिरी जुमा अलविदा की नमाज पूरे शान व शौकत के साथ नगर और ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदो मे शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई।
नानपारा की जामा मस्जिद, राजा वाली मस्जिद बाजार वाली मस्जिद और बेगम वाली मस्जिद, मे बहुत लोगो ने अलविदा की नमाज अदा की।
इस मौके पर देश और प्रदेश मे अमन व शान्ति के लिए दुआए की गयी। मस्जिदो मे नमाज को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नानपारा कोतवाली विनोद अग्निहोत्री ने सभी मस्जिदो पर पुलिस बल तैनात कर दिया था तथा नगर मे लगातार भ्रमण करते रहे। समाचार लिखे जाने तक कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है।