28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

पाश कालोनी के एक मकान में व्यवसायी की हत्या से सनसनी।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- घर से कुछ देर में आने के लिए कहकर निकले युवक का शव शहर की पाश कालोनी स्थित उसके दूर के रिश्तेदार के खाली मकान से बरामद हुआ। युवक के माथे के बीचों बीच तमंचा सटाकर गोली मारे जाने का गहरे जख्म पाया गया। घटना की खबर से हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक रामपाल वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय सहित फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण के बाद मौके से मिली कई वस्तुओं को जांच के लिए एकत्र किया। कोतवाली से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर लखीमपुर रोड स्थित राघव कुंज कालोनी में मयंक शुक्ला फौजी का एक मकान खाली पड़ा है। जिसकी देख रेख उसके दूर का रिश्तेदार सुधीर मिश्रा (35) पुत्र श्यामसुंदर मिश्रा निवासी बिलहरी थाना नीमगांव करता था तथा कुछ दूर स्थित बादलनगर के अनुज बाजपेई के मकान में पत्नी व बच्चे के साथ किराए से रहता था। गुरुवार को सुधीर का शव राघवकुंज कालोनी स्थित फौजी के मकान में गोली मारे जाने से हत्या किया हुआ पाया गया।
मृतक सुधीर की पत्नी आरती ने बताया कि बुधवार शाम करीब आठ बजे बादलनगर स्थित घर से किसी अंजान युवक के साथ गया था तथा घर से एक बोतल पानी भी लेकर गया था। देर रात तक वापस न लौटने व फोन करने पर मोबाइल बंद मिला। सुबह जब सुधीर की तलाश में आरती दूसरे मकान पर ढूंढने के लिए गई तो वहां घर के बाहर बाइक खड़ी देख अंदर गई तो वह सन्न रह गई। घर के पिछले कमरे में चारपाई पर सुधीर का रक्तरंजित शव पड़ा था। उसके माथे पर तमंचे की नाल सटाकर गोली मारी गई थी और उसके शव के पास ही तमंचा व तीन जिंदा कारतूस व मोबाइल पड़ा था। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामपाल वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिवारीजनों से बारीकी से पूछताछ के बाद अधीनस्थों को मार्गदर्शन करते हुए घटना के खुलासे के निर्देश दिए। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, इस्पेक्टर पीके मिश्रा सहित फोरेसिंक टीम के विमल श्रीवास्तव की टीम ने घटनास्थल से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

*परिवारीजनों ने रंजिश से किया इंकार:-*

सुधीर की हत्या के मामले में परिवारीजनों ने किसी भी रंजिश से इंकार करते हुए बताया कि लगभग पांच वर्षों से वह बादलनगर कालोनी में रह रहा था। जहां दो वर्ष पहले डेरी चलाने के लिए किसी बैंक से लाखों रुपए का लोन लिया था। लेकिन डेरी का व्यवसाय फेल होने के कारण इस समय रियल स्टेट का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। पिता शयामसुंदर बिलहरी गांव में रहते है तथा आर्थिक रुप से संपन्न किसान हैं। अपने पांच भाईयों में सुधीर चौथे नंबर पर था।

*आत्महत्या नहीं कर सकता मेरा पति:-*

पत्नी आरती रोते रोते तीन साल के पुत्र को गोद में बिठाकर सूनी आंखों से बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। उसका पति आत्महत्या नहीं कर सकता वह बहुत मजबूत इरादों व दिल के थे। परिवार के भरण पोषण के लिए कई कामों में हाथ आजमाए, लेकिन असफल होने के बाबजूद भी उनकी हिम्मत नहीं टूटी। डेरी का काम खराब होने के बाद कई अन्य काम किए। इस समय रियल स्टेट का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनकी मौत के बाद बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया।
आखिर सुधीर के साथ दूसरा कौन था
सुधीर के शव की बरामदगी के बाद खाली मकान के बैठक वाले कमरे से घर से लाई गई पानी की बोतल, एक अंग्रेजी शराब की शीशी, दो प्लास्टिक गिलास व कुछ खाने का सामान मिला। घर के पिछले कमरे में एक चारपाई व स्टूल था। वहीं सुधीर का रक्तरंजित शव पड़ा था। मौके पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले। सुधीर का शव चारपाई पर पड़ा था तथा सिर जमीन की ओर झुका था और तमंचा चारपाई की रस्सियों में खुंसा था। पत्नी के बताए अनुसार वह शाम को किसी अंजान के साथ घर से पानी की बोतल लेकर निकला था। तो आखिर बुधवार की शाम उसके साथ दूसरा कौन था।

*काल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस:-*

बुधवार को देर शाम मृतक आखिर किस अंजान के साथ पानी की बोतल लेकर बाइक से निकला था। हालांकि पानी की बोतल देने आए उसके तीन साल के मासूम बच्चे ने अपनी मां से सिर्फ यह बताया कि अंकल ने पानी मंगाया है, लेकिन आखिर वह अंकल कौन थे। जिनके साथ सुधीर आखिरी बार घर से निकला था। जिसकी पड़ताल के लिए पुलिस ने बादलनगर स्थित उसके मकान के पड़ोसी मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ मृतक के मोबाईल की काल डिटेल खंगालनी शुरु कर दी है।

*जिम्मेदार बोले:-*

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हंै। पुलिस मौके से मिले साक्ष्यों व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच कर कार्रवाई करेगी। घटना में अज्ञात के विरुद्व हत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू की जांच की जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें