शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- पिछले काफी समय से शराब की दुकान बंद होने के बाद भी शराब की दुकानों से चोरी छुपे शराब बेचने कि सूचनाएं आ रही थी। आबकारी विभाग को कई बार इस बात से अवगत कराया गया, लेकिन विभाग ने दुकान बंद होने के समय के बाद भी दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया और सीओ सिटी आरके वर्मा ने देर रात एलआरपी स्थित मॉडल शॉप पर रात करीब एक बजे सादी वर्दी में शराब लेने पहुंचे।
उस समय दुकानदार अंदर से थी। एएसपी के आवाज देने पर मॉडल शॉप का सेल्समेन बाहर आ गया और उसने शराब मिल जाने की बात कही। इस पर एएसपी ने उससे एक बियर मांगी। तो सेल्समेन ने 110 वाली बियर 200 रुपये में दे दी। बियर लेने के बाद एएसपी और सीओ सिटी दुकान बाहर आ गए। पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना रहा बन रहा था। इसके बाद पुलिस ने सेल्समैन अनुराग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सेल्समैन अनुराग और मॉडल शॉप के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही दुकान निरस्तीकरण कराने की रिपोर्ट भी भेजी दी।
एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सेल्समेन और मॉडल शॉप के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। जल्द ही दुकान के निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि रात में एक बजे शराब बेच रहा था और शराब की ओवर रेटिंग भी कर रहा था। यह नियमों का उल्लंघन है।
आबकारी विभाग अपने ठेकेदारों पर नहीं करता कार्रवाई:-
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार पुलिस द्वारा दुकान बंद होने के बाद भी शराब को ज्यादा दामों में बेचता पाया गया। इस पर पुलिस ने अपनी रिपोर्ट लगाकर आबकारी विभाग को रिपोर्ट भेजी। बावजूद इसके विभाग ने उन दुकानों या उनके ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
इससे एक बात तो साफ है कि आबकारी विभाग की मिली भगत से दुकानें बंद होने के बाद भी ओवररेट के साथ शराब बेची जा रही है।