सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर पिसावां बुधवार थाने का औचक निरक्षण करने पहुचे पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर मे खडी पुरानी मोटरसाइकिलो को साइड मे लगाने तथा साफसफाई रखने के निर्देश दिए नवागत पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बुधवार दोपहर बाद अचानक थाने पहुंच गये ।
जहां पर उन्होंने थानाध्यक्ष दिनेश सिंह की मौजदूगी मे पुराने थाना परिसर का भी निरिक्षण किया इस दौरान उन्होंने थाना परिसर मे खडी पुरानी बाईको को साइड में लगाने के निर्देश दिये जिसके बाद उन्होंने ने थाना परिसर मे लगी खराब सोलर लाईट को अगली बार निरीक्षण के समय तक ठीक कराने के निर्देश देते हुए आफिस पहुंच कर अभिलेखो के रखरखाव व हवालायत का निरक्षण करने के बाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत 154 गांव की जानकारी लेते हुए कहा बड़ा क्षेत्र है जिस पर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने आरक्षियों की कमी और उनके रहने के लिए बैरिकों की समस्या से अवगत कराया जिसपर एसपी ने समस्या के निस्तारण का अस्वासन देते हुए थाने की साफ सफाई रखने के निर्देश दिये