पुलिस प्रशासन ,आरटीओ सब बने अंजान, क्यों नही हो रही इन डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के कुतुबनगर में अनाधिकृत रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों से सवारियां ढोने वाली टैंपो मारुति वैन वाहनों की तीब्र रफ्तार पर अंकुश न लगा पाने के कारण आये दिन सड़क हादसे होते रहते है लेकिन बिभागीय अधिकारी यह सब देख कर अंजान बने हुए है जबकि पिछले दिनों थाना पिसावां क्षेत्र की पुलिस चौकी कुतुबनगर के दधनामऊ हरिहरपुर रोड़ पर एक तेज रफ्तार टैंपो पलट जाने से कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिसमे कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे लोगो की जान की परवाह किये बिना आरटीओ बिभाग ऐसे वाहनों का संचालन करा रहे है जिनके न तो कोई कागज है ना ही उनका रजिस्टेशन है परिवहन विभाग इन सब हादसों का जिम्मेदार कौन विभागी जांच केवल खाना पूर्ति के लिए की जा रही है ऐसे वाहनों पर पुलिस व आरटीओ का संरक्षण प्राप्त है जिनके चलते इन वाहनों पर कोई कठोर कार्यवाही नही की जाती है ऐसे वाहनों की नातो फिटनेश चेक की जाती है और न ही कोई अन्य कागज चेक किये जाते है जनपद भर में सड़कों पर चल रही बेलगाम अनियन्त्रित गति व परमिट से अतिरिक्त सवारियां भरकर यात्रियों को मौत के मुँह में लेकर चलने वाली मैजिको पर आरटीओ महकमा भी कार्यवाही करने में पीछे है बताते चले इसका प्रमुख कारण है कि एक ओर जंहा चालको की तेज गति से वाहन चलाने और प्रत्येक थाना चौकियों के क्षेत्रो के हल्का इंचार्ज व वीट सिपाहियों द्वारा वाहनों की तीब्र गति की अनदेखी करना है इस कारण समूचे क्षेत्र आकड़ो पर गौर करे तो मिश्रिख से पिसावां मार्ग व कुतुब नगर से हरिहर पुर मार्ग पर लोगो के साथ कई सड़क हादसे चोटें व मौतों के मामले हो चुके है वही पीड़ितों के सैकड़ो परिवारों के लोगो को इन दुर्घटनाओं के चलते अपनो से बिछड़ने व उपचार करने में लाखों रुपयों को खर्च के लिए निवेश करना पड़ता है मैजिक चालको द्वारा तीब्र रफ्तार में पहले तो स्टेण्ड के ठेकेदारों में नंबर लगाने की होड़ लगी रहती है जिससे नंबर पहले लग जाये तथा दिन में कई कई चक्कर लगाकर कमाई की जाए वही इस होड़ में कई बार मैजिक व टैम्पो चालको द्वारा बेतरतीब खड़ा करने से जाम की स्थित हो जाती है साथ ही सवारियां बिठाने के चलते मैजिक व टैम्पो चालक आपस मे भिड़ जाते है ऐसी स्थिति में बिना किसी निश्चित स्थान के एकाएक वाहनों को रोक देने से पीछे चल रहे मोटरसाइकिल सवार पुरुष ,महिलाये,स्कूली बच्चे आदि टकरा जाते है
मैजिक व टैम्पो चालको को कोई फर्क नही पड़ता ! इन सब का जीता जागता सबूत कुतुब नगर चौकी के महज 100 मीटर दूरी पर कुतुब नगर से हरिहरपुर जाने वाले वाहनों से मिलता है इनके पास न तो वाहनों के कागज कंप्लीट है और न ही किसी वाहन की चेचिस ठीक है साथ ही पुलिस ऐसे मामलों में किसी शिकायत के न होने के कारण कार्यवाही करने से भी गुरेज करती है
क्या कहते है थाना अध्यक्ष पिसावां
थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया डग्गा मार वाहनो के चालको पर कार्यवाही की जायेगी ।