सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आसुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र : बिसवाँ ब्लाक के ग्राम सभा त्यौला मजरा सलारगंज के मेले मैदान से बकरा उठाते समय दो लड़के पकड़े गए सलारगंज गांव के बच्चे बकरियां चरा रहे थे इतने में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार होकर आ रहे थे बकरियों को चरते देखकर मोटरसाइकिल रोककर के बकरा को उठाकर मोटरसाइकिल पर रखने लगे तभी बकरी चरावा बच्चों ने हल्ला मचाया तब ग्रामीणों ने दौड़कर क्षेत्र के किसानों ने दौड़ कर उन को घेर लिया और दो बकरा चोरों को पकड़ लिया उनसे पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम नूर आलम पुत्र अब्दुल रऊफ व सदाब पुत्र सगीर बताया है जो बिसण्डी के रहने वाले हैं बताते हैं कि पूछताछ करने पर नूर आलम ने बताया कि ईद से बकरा पकड़ने का काम कर रहे हैं हम अमझला से तीन और भुड़कुड़ी से एक बकरा उठाने का काम किया है जो बकरा को उठाकर बिसवाँ बाजार में बेचने का काम करते थे बकरा दर्शन पुत्र सोने लाल का बकरा जो लगभग ₹9000 का बकरा है बकरा वीरेंद्र पुत्र जल्ला ने अपने खेत के धान का पौधा लिए आ रहा था उसी समय आते समय दोनों लड़कों को देखकर धान का पौधा के नीचे डाल दिया और दोनों को लिपट गया और हल्ला मचाने वाले पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया गया इतने में गांव वालों ने 100 नंबर की मदद से दोनों को उनके हवाले कर दिया