सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां किसान अधिकर यात्रा मंच द्वारा क्षेत्र के किसानों को जागरूक किया इस अवसर पर संयोजक वेदप्रकाश मिश्र ने बाजर मे क्षेत्र के किसानो को बताया कि किसान हमेशा छला गया है पूर्व मे अंग्रेजों ने तो 47 के बाद राज नेताओं ने देश के किसानों को छलने का काम किया उन्होंने कहा किसानों की फसलों लगी हुई कीमत भी नहीं मिलती जब कि सरकार अपना पानी बीस रूपये लीटर बिक्री करती है इसी तरह गन्ना आलू पांच रूपये किलो खरीदता है तथा वही चिप्स बन कर एक आलू की कीमत पांच रुपये हो जाती इस अवसर पर प्रदेश के मनरेगा मजदूर संगठन के अध्यक्ष बृज बिहारी ने किसानो को बताया किसानों के हित की लडाई किसान अधिकार मंच लड रहा है। उन्होंने कहा कि आज किसान एक जुट नही है उन्होंने कहा एकता बनाने पर ही किसानों की समस्या ओ को सरकार समझेगी इस अवसर पर भानू प्रताप मिश्रा ने अभिनेता राजकुमार तथा मिथुन चक्रवर्ती तथा जगदीप की आवाज मे कहा स्वामी जी हमारी बात मानो तो राष्ट्रीय किसान मंच से जागो राष्ट्रीय किसान मंच संगठन से अधिक से अधिक जुडे तभी किसानों को खुशहाली आयेगी इस अवसर पर रामबली ने किसानों को जागरूक करते हुये बताया सरकार किसानों कर्ज माफ करने की बात कही थी लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया इस लिये किसान मंच के संगठन को मजबूत करे उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ढखौरा तथा माथन गांव मे रात्रि विश्राम कर किसानों को जागरूक किया जायेगा इस अवसर पर रामसनेही, अजीत सिंह ,रानू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।