सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के प्रयासों को उन्ही के अधिकारी और कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे हैं अपने मूल विद्यालय को छोड़कर के खंड शिक्षाधिकारी की कर रहे मुंशीगिरी। पिसावां ब्लाक के ढकिया कला पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक मनोज कुमार अपना विद्यालय छोड़कर खण्ड शिक्षाधिकारी के साथ थाना दिवस मना रहे थे कैमरे का फ्लैश जलते ही मास्टर जी अपना मुंह चुराते नज़र आये,जब उन से पूछा गया कि विद्यालय के समय यहा क्या कर रहे हो तो मास्टर जी बगले झांकते नज़र आये। सबसे खास बात है कि यह वाकया एक दिन का नही है बल्कि मासाहब अक्सर खण्ड शिक्षाधिकारी के साथ घूमते नजर आते हैं जब अध्यापक विधालय छोड़कर अधिकारियों की खैरख़्वाही में लगेंगे रहेंगे तो हमारे देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्रों का भविष्य क्या होगा।
अगर विद्यालय छोड़कर कर थाना दिवस में कोई टीचर जाता है तो गलत है में इसकी जांच करा कर सख्त कार्यवाही करूँगा बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है।अजय कुमारजिला बेशिक शिक्षाधिकारी।