सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के साथ ही सीएम अखिलेश भी रहेंगे
लखनऊ : लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख समाजवादी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज एक आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी सांसद, मंत्री तथा विधायक शिरकत करेंगे।
प्रदेश सपा मुख्यालय, विक्रमादित्य मार्ग में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी रहेंगे। इस बैठक में चुनावी चर्चा के साथ लोकसभा के घोषित उम्मीदवार का रिपोर्ट कार्ड भी देखा जाएगा। इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव सभी विधायक व मंत्रियों के काम की भी समीक्षा करेंगे। साथ ही सभी विधायकों की शिकायतों को भी सुना जाएगा। शिकायत है कि शासन व जिला के अफसर विधायकों की शिकायतों पर ध्यान नहीं देते।