सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के रेउसा-थाना थानगांव के क्षेत्र में6लोगो को बन्दर ने किया हमला एक रेफर,अन्य का किया गया इलाज।विदित हो कि थाना थानगांव के ग्राम नसीरपुर देवरिया गांव में बन्दरो का कहर इस कदर जारी है।कि गांव में लोगो का जीना दुस्वार किये बानर ।
बताते चले।आज25जुलाई2018को गांव के निवासी रामनरेश सिंह की पुत्री पूजा सिंह किसी काम से घर की छत पर चढ़कर कुछ काम निपटा रही थी।अचानक बन्दरो के झुंड से एक बानर अधमका।जब तक पूजा कुछ समझ पाती।तबतक पूजा सिंह पर हमला बोल दिया।सोर मचाने पर परिजन-पास पड़ोस के लोगो ने लाठी-डंडों से बानर को खदेड़ा।तब तक पूजा सिंह16गम्भीर रूप से जख्मी हो चुकी थी।आननफानन परिजनों द्वारा रेउसा सीएचसी लेकर आये।जंहा पर उपस्तित डॉक्टर अरसद खालिद द्वारा फास्टीटमेंट किया गया।डॉक्टर साहब खालिद ने बताया।बानर ने गर्दन पर हमला बोला था।जिससे घाव काफी गहरा होने की वजह से कई टांके लगाकर जिलामुख्यालय रेफर किया गया था।जख्मी पूजा के परिजनों ने बताया।अभी करीब एक हप्ते गांव में चाँदनी12पुत्री अनुरुद्ध,सालिक,मनोज,अम्बरीष,रामू शुक्ल,पुरुषोत्तम,आदि लोग शिकार हो चुके।जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में किया गया।लोगो के हिसाब से बानर पागल होने की बात कही जा रही।तथा सामने से चेहरे से वार करता।