28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

संदना”6 दिन पहले बाजार लगाने को लेकर दो पक्षो में हुआ था खूनी संघर्ष जिसमे एक की हुई मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

संदना थाना अंतर्गत छः दिन पहले बाजार लगाने को लेकर गोंदलामऊ व नेवादा पट्टी के दो पक्षो में हुई मारपीट मामले में बारह लोग घायल हुए थे।जिसमे से श्री राम,सब्बू खान,बब्बन खान की हालत गंभीर होने के चलते गोंदलामऊ स्वास्थ्य केंद्र से सीतापुर रिफर किया गया था।जिसके बाद बब्बन खान को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया था।पांच दिन चले इलाज के बाद बृहस्पतिवार को बब्बन खान 40 पुत्र समीउल्ला खान की मौत हो गयी।

गुड़िया पत्नी बब्बन खान की तहरीर पर संदना पुलिस ने सोनू सिंह पुत्र श्री पाल सिंह,शिवम अस्थाना पुत्र दिलीप अस्थाना,विशेष सिंह पुत्र हरीबख्श सिंह,अनिल सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह,दिवाकर सिंह सुधाकर सिंह प्रभाकर सिंह पुत्रगण वीरेन्द्र सिंह व अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिसमे से सन्दना पुलिस ने सोनू सिंह,दिवाकर सिंह,प्रभाकर सिंह ,शिवम अस्थाना को पहले ही जेल भेज चुकी है।

बताते चले की दो पक्षो में हुई मारपीट के मामले में खुद संदना पुलिस वादी बनकर अट्ठारह नामजद व दो सौ अज्ञात लोगो के खिलाफ नवागत कप्तान प्रभाकर चौधरी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ सुरु हुई।जिसमें से पहले ही छःलोगो को जेल भेजा जा चुका था।कल ब्रहास्पिवार वो भी पुलिस टीम उपनिरिक्षक हृदय नाथ चतुर्वेदी मय हमराही के क्षेत्र में दबिश करके लौली पुलिया के पास से सोनू सिंह 30 पुत्र श्रीपाल सिंह,शुक्रवार को दिवाकर सिंह 40 पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी पट्टी नेवादा को बैसनपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।जबकि पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते घटना ले छः दिन बाद भी दस आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है।
बब्बन खान 40 पुत्र समीउल्ला की मौत हो जाने से दोनो पक्षो में तनाव बढ़ गया। कप्तान प्रभाकर चौधरी ने आठ थानों की अतिरिक्त पुलिस,फायर ब्रिगेड गोंदलामऊ- पट्टी नेवादा में तैनात कर दी है
मामले में थाना अध्यक्ष संदना धर्मराज उपाध्याय का कहना है आठ आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।बाकियो आरोपियों की तलाश जारी है,पुलिस की मौजूदगी में बब्बन खान को दफनाया गया।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें