28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

महाराज नगर बस्ता पुस्तक एवं ड्रेस वितरण कार्यक्रम का शुभ आरंभ ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर नेशनल जूनियर हाई स्कूल पक्का तालाब महाराज नगर बस्ता पुस्तक एवं ड्रेस वितरण कार्यक्रम का शुभ आरंभ विधायक ज्ञान तिवारी मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ-साथ छात्र छात्राओं में सरस्वती वंदना कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा एक भवन के नी व के समान होती है यदि यह मजबूती से शिक्षक गणों की सहायता से तैयार की जाए तो निश्चित रुप से छात्र छात्राओं के भविष्य में गुणात्मक सुधार हो सकता है उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की मंशा भी शिक्षा स्वास्थ्य को वरीयता देते हुए आम जनमानस तक सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है।

इस अवसर पर उन्होंने युवा पीढ़ी के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति के बाद से प्राथमिक शिक्षा में विशेष सुधार देखने को मिला है विधायक ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून में सभी को निशुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है इसे सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा कार्यक्रम में जिला महामंत्री सलिल सेठ ने शिक्षक जीवन को एक साधक के समान बताया शिक्षा उन्नयन गोष्ठी वेश बस्ता पुस्तक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत हर घर के नौनिहाल को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करने के लिए कृतसंकल्पित है कार्यक्रम का संचालन शांति देवी विद्यालय कटिया के प्रबंधक महेश शुक्ला ने किया उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सदैव हर समाज में सम्मानित स्थान रहा है शिक्षक नई नस्ल को बनाने एवं संवारने में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं सभी छात्रों को चाहिए कि वह शिक्षकों का उचित सम्मान करें इस मौके पर नेशनल जूनियर हाई स्कूल महाराज नगर से सभी छात्र छात्राओं को बस्ता वेश व पुस्तकें वितरित की गई कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधाकर शुक्ला ने ने सभी अतिथियों को बैच लगाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्ति किया इस दौरान विद्यालय पर पर विधायक ज्ञान तिवारी और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया इस अवसर पर प्रमुख रुप से ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार वर्मा और पूर्व प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार त्रिपाठी शर्मा जी पत्रकार हरे श शुक्ला एवं राहुल मिश्रा अरुण कुमार मिश्रा अध्यक्ष सीनियर बेसिक शिक्षक संघ सीतापुर एवं महामंत्री मनोज सिंह उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा आदि सैकड़ों शिक्षक तथा वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम मिश्रा अतीस कुमार मिश्रा वीरेंद्र गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता श्यामू गुप्ता दीपक गुप्ता अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकगण मीडियाकर्मी अभिभावक एवं छात्र छात्राएं आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें