28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

आस्था का केन्द्र रही गौ माता अब मानवीय निर्दयता का हो रही शिकार ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुरमथुरा-आस्था का केन्द्र रही गौ माता अब मानवीय निर्दयता का शिकार हो रही है।आज आश्रयदाता किसान उन्हें कहीं रुकने का भी मौका नही दे रहे हैं।गौमाताधारदार ब्लेड वाले तारों की चपेट में आकर तड़प तड़प कर भूख और प्यास से ब्याकुल होकर मरने को बिबश है ।यहां तक कि लोग गाय को पीट पीट कर हत्या कर रहे हैं।
गौहत्या की ताजी घटना और विवरण इस प्रकार है ।गायों का झुण्ड दिनांक 01अगस्त 2018को थानाक्षेत्र के गौरीशंकर पुरवा में घुस जाता है।जिसमे एक दुर्बल और कमजोर गाय है ।भगाये जाने पर वह गाय पीछे रह जाती है ।जिसे कुछ लोग लाठियो से पीट-पीट कर गिरा देते हैं ।भूख और प्यास से ब्याकुल मरणासन्न गाय दिनांक09 अगस्त को प्राण त्याग देती है ।
घटना का प्रार्थना पत्र गौरीशंकर पुरवा गांव के रामनरेश गौतम ने थाना रामपुरमथुरा को दिया ।जिसपर तत्परता से पुलिस द्वारा मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जा रही है ।स्थानीय पुलिस ने प्रतिदिन मौके पर गाय की देखभाल भी किया ।जो बधाई के पात्र हैं।किंतु आश्चर्य इस बात का है कि पशुओं का इलाज और मेडिकल के जिम्मेदार पशुचिकित्साधिकारी रामपुरमथुरा व चाँदपुर ने गाय की मृत्यु का कारण बीमारी बता रहे हैं ।जबकि प्रत्यक्षदर्शी गवाह ,वादी मुकदमा और तमाम सामाजिक संगठन आक्रोशित हो रहे हैं।क्षेत्रवासियों का कहना है कि मेडिकल में धांधली की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री से करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें