सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर लच्छीपुर के शिव मंदिर में आज सुबह से ही पवित्र सावन के चौथे सोमवार के शुभ अवसर पर शिव भक्तों ने पूरे हर्षोल्लास से भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। यह प्राचीन शिव मन्दिर लगभग 250 वर्ष पूर्व लच्छीपुर के जमीनदार स्व० महराजसिंह के पिता स्व० बांकेबिहारी सिंह जी ने बनवाया था , उज्जैन से शिवलिंग लाकर उसकी स्थापना की गई और इस प्राचीन शिव मन्दिर को राजस्थान के कारीगरों ने बनाया और इस मन्दिर पर उन कारीगरों द्वारा की गयी अद्भुत नक्काशी देखने को मिलती है।